दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsWI : इंशात शर्मा ने लिए 5 विकेट, वेस्टइंडीज अभी भी पीछे - भारत बनाम वेस्टइंडीज

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज की टीम ने 8 विकेट खोकर 189 रन बना लिए. वेस्टइंडीज अभी भी पहली पारी में भारत से 108 रन पीछे हैं.

Ishant Sharma

By

Published : Aug 24, 2019, 4:16 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:46 AM IST

एंटिगा : भारत के द्वारा दिए गए 297 रन के जवाब में दूसरे दिन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने आज का खेल खत्म होने तक 8 विकेट खोकर 189 रन बना लिए. वे अभी भी पहली पारी में भारत से 108 रन पीछे हैं. दिन का खेल समाप्त होने के समय होल्डर और कमिंस पिच पर टिके हैं. इंशात शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए 5 विकेट अपने नाम किए. ये उनका 9वां 5-विकेट हॉल था.
अपनी पहली पारी की शुरूआत करने उतरी वेस्टइंडीज को पहला झटका 36 के स्कोर पर जॉन कैम्पवेल (23) के रूप में लगा. उन्होंने 30 गेंदों पर चार चौके लगाए. उनका ये विकेट इंशात शर्मा ने लिया. इससे पहले, भारत ने अजिंक्य रहाणे (81) और रवींद्र जडेजा (58) के अर्धशतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया.

इंशात शर्मा ने 5 विकेट लिए

मेजबान टीम ने इसके बाद 48 के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट (14) को दूसरे विकेट के रूप में और अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामरा ब्रूक्स (11) को 50 के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में गंवा दिया. तीसरे सत्र की शुरुआत में ही ब्रावो जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गए.

इसके बाद अच्छे लय में दिख रहे चेस भी 48 रन बनाकर इशांत शर्मा की गेंद पर पवेलियन लौट गए. इशांत शर्मा ने होप को आउट कर अपना तीसरा विकेट लिया.अगले ही ओवर में इशांत ने हेटमायर (35) को भी पवेलियन भेज दिया और केमार रोच (0) को आउट कर उन्होंने पारी में अपना पांचवां विकेट हासिल किया.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details