इंदौर : भारतीय क्रिकेट टीम को आज श्रीलंका के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेलना है. पहला मैच गुवाहाटी में होने वाला था लेकिन बारिश और पिच की नमी के कारण ये मैच रद्द हो गया था. गुवाहाटी टी20 के लिए टॉस समय से किया जा चुका था लेकिन फिर बारिश और फिर पिच की नमी ने खेल बिगाड़ दिया.
India vs Sri Lanka: क्या गुवाहाटी के बाद इंदौर में भी बारिश बिगाड़ेगी खेल? - होल्कर स्टेडियम
आज भारत और श्रीलंका के बीच होलकर स्टेडियम में टी-20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. पहला मैच रद्द होने के बाद ये मैच जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है.
indore
यह भी पढ़ें- INDvsSL: होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, बुमराह और धवन पर होंगी नजरें
वहीं, गेंदबाजों की बात करें तो कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल का इस पिच पर टी-20 नें बोलबाला रहा है. युजी ने जहां 52 रन देकर चार विकेट लिए. वहीं, कुलदीप ने 52 रन देकर तीन विकेट लिए.
Last Updated : Jan 7, 2020, 12:10 PM IST