गुवाहाटी : भारत और श्रीलंका के बीच पूरे एक साल बाद गुवाहाटी में मैच होने वाला था लेकिन बारिश और गीली पिच के कारण इसे रद्द करना पड़ा. पिच क्यूरेटर ने गीली पिच को सुखाने का एक अनोखा तरीका निकाला. पिच सुखाने के लिए हेयर ड्रायर और कपड़े इस्त्री करने वाली प्रेस जैसी चीजों का इस्तेमाल किया गया. बरसापारा स्टेडियम से दर्शकों को निराश होकर जाना पड़ा.
नए साल के पहले मैच पर बारिश ने फेरा पारी, 'ऑपरेशन हेयर ड्रायर' हुआ फेल - Guwahati T20
भारत बनाम श्रीलंका के बीच टी-20 मैच से पहले गीली पिच के कारण मैच रद्द हो गया. पिच सुखाने के लिए पिट क्यूरेटर ने हेयर ड्रायर का इस्तेमाल किया था.
India vs Sri Lanka
यह भी पढ़ें- लकड़ी व्यापारी के बेटे ने भारत को दिलाया था पहला विश्व कप, आज कपिल देव हुए 61 वर्ष के
श्रीलंका की मौजूदा टीम को देखा जाए तो हर हाल में भारत का पलड़ा उस पर भारी लग रहा है. ये हालांकि टी-20 है और खेल के इस सबसे छोटे प्रारूप में कोई भी टीम किसी भी को हरा सकती है. ये इस प्रारूप की खूबी है. भारत और श्रीलंका के बीच अब 7 जनवरी को दूसरा टी-20 इंदौर में खेला जाएगा. वहीं तीसरा और आखिरी टी-20 मैंच पुणे में होगा.