दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेंगलुरु टी20 : सीरीज पर कब्जा जमाने उतरेगा भारत, पंत पर होंगी नजरें - बेंगलुरु टी20

मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी.

India vs South

By

Published : Sep 21, 2019, 11:13 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:44 PM IST

बेंगलुरु : धर्मशाला में तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है.



पंत पर होंगी नजरें

दूसरे मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 149 रन पर रोक दिया था और फिर कोहली के नाबाद 72 रनों की मदद से सात विकेट से मैच जीत लिया था. कोहली ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली थी तो वहीं दीपक चहर ने 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए थे.

देखिए वीडियो

मेजबान टीम के लिए हालांकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने पिछले मैच में केवल चार रन बनाए थे. बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर पहले ही ये चुके हैं कि पंत को लापरवाह क्रिकेट खेलने से बचना होगा. पंत अब इस मैच में अपनी फॉर्म तलाशने की कोशिश करेंगे.

राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों से मिले



पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों के बातचीत की थी और खिलाड़ियों को, खासकर पंत को कुछ सलाह भी दी थी. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीकी टीम इस मैच को जीतकर सीरीज 1-1 से ड्ऱॉ कराना चाहेगी. मेहमान टीम को अगर यहां मैच जीतना है तो उसे कम से कम 180 तक का स्कोर खड़ा करना होगा ताकि उसके गेंदबाजों के पास इस बड़े स्कोर वाले मैदान में रन बचाने के लिए कुछ मौके हों.

विराट कोहली और रवींद्र जडेजा



दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी

बल्लेबाजी में कप्तान क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने पिछले मैच में अच्छे स्कोर किए थे लेकिन किलर मिलर के नाम से मशहूर डेविड मिलर अभी भी अपने रंग में नहीं लौटे हैं. दक्षिण अफ्रीका को अगर इस मैदान पर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो उसके लिए ये जरूरी है कि मिलर के बल्ले से रन निकलें.

क्लीन बोल्ड होते हुए डेविड मिलर

टीम :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी

दक्षिण अफ्रीका :क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बीजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेंड्रिक्स, रीजा हैंड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details