रांची : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेल जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. जिसके साथ ही वो कोहली और मयंक अग्रवाल के साथ एक खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
तीनों खिलाड़ियों ने लगाया शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाया था. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में कोहली ने दोहरा शतक लगाया था. जबकि तीसरे में रोहित ने दोहरा लगाया.
कोहली ने लगाया करियर का 7वां शतक
मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट मैच में 317 गेंदों में 215 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 23 चौके और 6 छक्के लगाए. इस मैच की दोनों पारियों में रोहित ने शतक लगाया था. वहीं दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया था. उन्होंने 336 गेंदों में 33 चौके और 2 छक्के की मदद से 254 रन बनाए थे. मयंक ने इस मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेली थी. वहीं जारी तीसरे टेस्ट मैच में रोहित ने 255 गेंदों में 28 चौके और 6 छक्के की मदद से 212 रन बनाए.
INDvsSA: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा डॉन ब्रेडमैन का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की सीरीज में रोहित अब तक कुल 17 छक्के लगा चुके हैं. वो बांग्लादेश के साथ 2018 में हुई दो मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के शिमरोन हिटमायेर के 15 छक्कों के रिकार्ड को पीछे छोड़ चुके हैं.
दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म
भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 497 रनों पर घोषित कर दी. दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक नौ रन तक अपने दो विकेट गंवा दिए हैं. दक्षिण अफ्रीका अभी भारत के स्कोर से 488 रन पीछे है जबकि उसके आठ विकेट शेष है.