पुणे :दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं वहीं प्रोटीज टीम अभी 404 रनों से पीछे चल रही है.
INDvsSA : दक्षिण अफ्रीका पर फॉलोओन का खतरा बढ़ा, फाफ डु प्लेसिस भी पवेलियन लौटे - South Africa
दक्षिण अफ्रीका ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) स्टेडियम में भारत के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन चायकाल तक 8 विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं वहीं दक्षिण अफ्रीका अभी 404 रनों से पीछे चल रही है.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी को पांच विकेट के नुकसान पर 601 रनों बनाकर घोषित कर दिया था. बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग सी लग रही महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) की पिच हालांकि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को रास नहीं आई. मेहमान टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 36 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए हैं. वह अभी भारत से 565 रन पीछे है.
बता दें कि दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था जिसके बाद पहले सत्र में रोहित ने 14 रन बनाकर अपना विकेट गवाया फिर चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल का साथ दिया. वहीं, मयंक ने इस टेस्ट सीरीज में अपने करियर का दूसरा टेस्ट शतक लगाया. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रबाडा ने शतक के बाद मयंक का शिकार किया फिर पुजारा का साथ देने विराट कोहली क्रीज पर उतरे जिसके बाद 58 रन बनाकर पुजारा भी पवेलियन लौट गए और रहाणे ने रनों का सिलसिला आगे बढ़ाया फिलहाल इस सत्र में भारत को अभी तक किसी भी विकेट का नुकसान नहीं हुआ है.