पुणे : कोहली ने इस टेस्ट शतक के साथ वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. विराट कोहली ने ये उपलब्धि 81वें मैच में हासिल की. वहीं स्टीव स्मिथ ने 67वें मैच में ये मुकाम हासिल किया था. इस शतक के साथ कोहली दुनिया में चौथे खिलाड़ी बन गए हैं जिनके नाम 26 शतक हैं.
विराट कोहली ने लगाया शतक, भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 26वां शतक लगाया.
India vs South Africa, virat kohli
मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 108 रन बनाए. वह इसी के साथ वीरेंद्र सहवाग (2009-10) के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.
सबसे तेज 26 टेस्ट शतक ( पारियों के आधार पर)
- 69: डॉन ब्रैडमैन (AUS)
- 121: स्टीव स्मिथ (AUS)
- 136: सचिन तेंदुलकर (IND)
- 138: विराट कोहली (IND)
- 144: सुनील गावस्कर (IND)
- 145: मैथ्यू हेडन (AUS)
Last Updated : Oct 11, 2019, 11:41 AM IST