दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीतने से दो विकेट दूर टीम इंडिया - ऑस्ट्रेलिया

रोहित शर्मा की रिकार्ड पारी के दम पर भारत ने एसीए-वीसीए स्टेडिमय में जारी पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के सामने 395 रनों का मजबूत लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में मेहमान टीम पांचवें दिन लंच तक बुरी तरह लड़खड़ा गई है और 117 रन पर ही अपने 8 विकेट खो चुकी है.

India vs South Africa

By

Published : Oct 6, 2019, 12:05 PM IST

Updated : Oct 6, 2019, 12:20 PM IST

विशाखापट्टनम : दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में शतक लगाने वाले डीन एल्गर (2) के रूप में अपना एक विकेट खोया. वो रवींद्र जडेजा का शिकार बने. जडेजा की अपील पर हालांकि मैदानी अंपायर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया था, लेकिन भारत ने रिव्यू लिया जो एल्गर के खिलाफ रहा.

बीसीसीआई का ट्वीट

पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. दिन के दूसरे ओवर में अश्विन ने ब्रायन को बोल्ड करके भारत को दूसरी सफलता दिलाई. जिसके बाद शमी ने डु प्लेसिस, बावुमा और डिकॉक को आउट करके दक्षिण अफ्रीका को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है.

रवींद्र जडेजा ने चार विकेट, मोहम्मद शमी ने तीन और अश्विन के नाम एक विकेट रहा. दक्षिण अफ्रीका को ये मैच जीतने के लिए अभी भी 278 रनों की दरकरार है.

Last Updated : Oct 6, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details