दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: धर्मशाला में हो रही है तेज बारिश, रद्द हो सकता है भारत-अफ्रीका मैच - टीम इंडिया

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाएगा. धर्मशाला से क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर आई है. मैच शुरु होने से पहले ही धर्मशाला में काफी तेज बारिश हो रही है. जिस वजह से पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ सकता है.

INDvsSA

By

Published : Sep 15, 2019, 3:38 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:18 PM IST

हैदराबाद : हिमाचल प्रदेश मानसून विशेषज्ञों ने आशंका जताई कि धर्मशाला के आस पास बारिश होगी. इस जगह पर अगले कुछ दिनों में लगातार बारिश हो सकती है जिससे ये मैच कराना मुश्किल हो सकता है.

बारिश होने की वजह से पिच पर नमी रहेगी जिससे गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. हार्दिक पांड्या के आने से मेजबान टीम और मजबूत हो गई है. विंडीज दौरे पर उन्हें आराम दिया गया था. एक बार फिर भारत ने टी-20 में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया है.

धर्मशाला में हो रही है तेज बारिश, देखिए वीडियो

धर्मशाला की विकेट तेज गेंदबाजों के मुफीद

इस मैच में हालांकि बारिश का साया भी मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने बुधवार को ही इस बात की जानकारी दे दी थी अगले कुछ दिनों तक यहां बारिश हो सकती है. धर्मशाला की विकेट तेज गेंदबाजों के मुफीद मानी जाती है और अगर बारिश होती है और ज्यादा देर तक कवर्स पिच पर रहते हैं तो तेज गेंदबाज और खतरनाक हो सकते हैं.

टीम :

भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे

Last Updated : Sep 30, 2019, 5:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details