मैनचेस्टर: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें 16 जून को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्राफोर्ड मैदान पर आईसीसी विश्व कप मुकाबले में आमने-सामने होंगी. विश्व कप में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच होगा और हर बार इससे पहले भारत ने बाजी मारी है
इस बार भी टीम इंडिया पाकिस्तान को फिर से हराना चाहेगी और इस लिए वह मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर अपनी शानदार प्लेइंग इलेवन के साथ आएगी. इस टूर्नामेंट में अभी तक भारत ने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की और न्यूजीलैंड के साथ भारत का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था.
अगर इस मैच में दोनों टीमों की पलेइंग इलेवन की बात करे तो दोनों टिमों में कल कुछ बदलाव हो सकते है
भारतीय टीम में हो सकते है ये बदलाव
शिखर धवन के घायल होने के बाद इस बात की पूरी संभावना है कि लोकेश राहुल ही रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. अगर ऐसा हुआ तो टीम मैनेजमेंट के सामने दो विकल्प हैं. पहला विजय शंकर को 4 नंबर पर बल्लेबाजी कराएं. दूसरा दिनेश कार्तिक इस स्थान पर खेले. शुक्रवार को नेट्स सेशन से यही लगता है कि दिनेश कार्तिक ही चार नंबर पर खेलेंगे. वो विजय की तुलना में काफी अनुभवी हैं और पारी को सिंगल्स के साथ आगे बढ़ा सकते हैं. मौका आने पर तेज बल्लेबाजी भी कर सकते हैं.