हैदराबाद : भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच अंडर-19 विश्वकप में अब तक कुल 9 मैच खेले गए हैं जिसमें से 5 में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है जबकि भारत ने चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि पाकिस्तान ने आखिरी बार भारत को 2010 के क्वार्टर फाइनल में हराया था. 2010 के बाद हुए तीन मुकाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है.
भारत का अंडर-19 विश्वकप का सफर
भारतीय टीम सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हरा देती है तो इस टूर्नामेंट के फाइनल में सातवीं बार पहुंचने में कामयाब हो जाएगी. अंडर-19 विश्वकप का खिताब भारत ने सबसे पहले साल 2000 में मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में जीता था. साल 2008 अंडर-19 विश्वकप में विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने खिताब जीता था. वहीं साल 2012 में उन्मुक्त चंद ने भारत को ये खिताब दिलवाया था. साल 2012 के बाद भारतीय टीम पृथ्वी शॉ की कप्तानी में साल 2018 में ये खिताब अपने नाम करने में कामयाब हुई थी.