वेलिंग्टन :टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी कर रही भारतीय टीम ने एक समय 88 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे लेकिन पांडेय के अलावा शार्दूल ठाकुर (20) और नवदीप सैनी (नाबाद 11) ने संक्षिप्त किंतु अहम पारियां खेलते हुए भारत को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 165 रनों तक पहुंचाने में सफल रहे. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 20 ओवर में 165/7 रन ही बना सकी.
मनीष पांडे के अर्धशतक और लोकेश राहुल के 39 रनों की पारी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में आठ विकेट पर 165 रन बनाए.
न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. टिम साउदी की कप्तानी में उतरी कीवी टीम एक अलग जोश में दिखाई दी. गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को 165 रन ही बनाने दिए.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट मात्र 14 रन पर गिर गए. इस सीरीज में अपना पहला मैच खेल रहे संजू सैमसन आठ रन बनाकर स्कॉट कुगलेजिन का शिकार बने.
पारी थोड़ी संभलती हुई दिख ही रही थी कि 48 रन के कुल स्कोर पर विराट कोहली अपना विकेट गंवा बैठे. उन्होंने दो चौकों की मदद से नौ गेंदों में 11 रन बनाए और हामिश बेनेट को विकेट दे बैठे.
इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे और भारतीय टीम ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. श्रेयस अय्यर(1), शिवम दुबे (12), वॉशिंगटन सुंदर (0) ने निजी स्कोर पर अपना विकेट खोया.