अहमदाबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 46 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की तारीफ न सिर्फ क्रिकेट फैंस करने लगे बल्कि बॉलीवुड से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने भी उनको सराहा.
कोहली की इस पारी की मदद से भारत ने अपने 20 ओवर में छह विकेट छोकर 156 रन बनाए. टॉस जीत कर इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी का मौका दिया था. भारत ने अपने आखिरी 10 ओवर में 101 रन बनाए लेकिन वे पावरप्ले में संघर्ष करते दिखे थे. सिर्फ ऋषभ पंत (25) और हार्दिक पांड्या (17) ने ही कोहली के साथ साझेदारी थी.
आपको बता दें कि कोहली का निकनेम 'चीकू' है. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने ट्वीट कर लिखा- चीकू ऑन फायर. लेट्स गो!
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- टी-20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक जो मैंने देखी. पूरे ग्राउंड में कमाल के शॉट्स मारे. ये आदमी मशीन है.