दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चीकू ऑन फायर... रणवीर से लेकर लक्ष्मण तक ने कोहली के 'मास्टरक्लास' की तारीफ की - Virat Kohli batting

भारत ने अपने आखिरी 10 ओवर में 101 रन बनाए लेकिन वे पावरप्ले में संघर्ष करते दिखे थे. सिर्फ ऋषभ पंत (25) और हार्दिक पांड्या (17) ने ही कोहली के साथ साझेदारी थी.

Virat Kohli
Virat Kohli

By

Published : Mar 17, 2021, 10:49 AM IST

अहमदाबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में अपने बल्ले का दम दिखाते हुए 46 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेली. उनकी इस पारी की तारीफ न सिर्फ क्रिकेट फैंस करने लगे बल्कि बॉलीवुड से लेकर पूर्व क्रिकेटर्स ने भी उनको सराहा.

कोहली की इस पारी की मदद से भारत ने अपने 20 ओवर में छह विकेट छोकर 156 रन बनाए. टॉस जीत कर इंग्लैंड ने भारत को बल्लेबाजी का मौका दिया था. भारत ने अपने आखिरी 10 ओवर में 101 रन बनाए लेकिन वे पावरप्ले में संघर्ष करते दिखे थे. सिर्फ ऋषभ पंत (25) और हार्दिक पांड्या (17) ने ही कोहली के साथ साझेदारी थी.

आपको बता दें कि कोहली का निकनेम 'चीकू' है. बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने ट्वीट कर लिखा- चीकू ऑन फायर. लेट्स गो!

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा- टी-20 में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक जो मैंने देखी. पूरे ग्राउंड में कमाल के शॉट्स मारे. ये आदमी मशीन है.

वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा- विराट कोहली का एक मास्टरक्लास.

आरपी सिंह ने लिखा- विकास ने नहीं थकता कोहली.

यह भी पढ़ें- 0, 1, 0, 0: केएल राहुल ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी

वसीम जाफर ने लिखा- ये विराट कोहली का मास्टरक्लास था. अगर आप दुनिया के किसी भी कोने में एक युवा बल्लेबाज हैं, तो ये पारी फिर से देखिए लेकिन एक नोटबुक और कलम के साथ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details