दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IND vs ENG: 14 रन बनाते ही कोहली इस खास ग्रुप में हो जाएंगे शामिल, क्लाइव लॉयड को छोड़ेंगे पीछे - India vs England

बतौर टेस्ट कप्तान विराट के नाम 5220 रन हैं और वो 14 रन बनाते ही लॉयड को पछाड़ कर टेस्ट कप्तान के तौर पर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

IND vs ENG
IND vs ENG

By

Published : Jan 30, 2021, 6:33 PM IST

चेन्नई :भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अब पिता बनने के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले हैं. वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बिलकुल तैयार हैं. उन्होंने अपना आखिरी मैच एडिलेड में खेला था और उसके बाद से वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ ही थे. ऑस्ट्रेलिया में विराट के जाने के बाद अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

इंग्लैंड के खिलाफ अब भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पहला मैच पांच फरवरी को खेला जाएगा और कप्तान कोहली अपनी वापसी के लिए बिलकुल तैयार हैं. भारतीय कप्तान क्रिकेट के लिहाज से साल 2021 बिलकुल शानदार तरीके से करना चाहेंगे. वे क्लाइव लॉयड को पछाड़ कर एक एलीट ग्रुप में शामिल हो सकते हैं.

विराट कोहली

बतौर टेस्ट कप्तान विराट के नाम 5220 रन हैं और वो 14 रन बनाते ही लॉयड को पछाड़ कर टेस्ट कप्तान के तौर पर चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे.

इस मामले में कोहली और लॉयड से आगे ग्रीम स्मिथ (8,659), एलन बॉर्डर (6,623) और रिकी पोंटिंग (6,542) ही हैं.

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच, पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेलने हैं. इस सीरीज के लिए इंग्लैंड के रोरी बर्न्स, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स ने तैयारी शुरू कर दी है. इन तीनों खिलाड़ियों को श्रीलंका के खिलाफ हुए मैचों के लिए आराम दिया गया था.

यह भी पढ़ें- रवींद्र जडेजा का ना होना इंग्लैंड के लिए फायदेमंद: मार्क बूचर

इन तीनों खिलाड़ियों ने चेन्नई में एमए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details