दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs England T20I series: इन पांच स्टार खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें - जोस बटलर

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हाईवोल्टेज होने वाला है, इसमें किसी को भी संदेह नहीं होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि साल के आखिर में वर्ल्डकप होने वाला है और दोनों टीमें संभवत: अपना आखिरी टी20 सीरीज किसी बड़ी टीम के खिलाफ खेल रही हैं. ऐसे में हम आपको उन पांच स्टार खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस सीरीज में अपनी चमक बिखेरते हुए नजर आएंगे.

India vs England T20I series
India vs England T20I series

By

Published : Mar 12, 2021, 5:52 PM IST

हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला हैं, जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब अपनी सीमित ओवरों की नई टीम के साथ खेलने उतरेगी जो भारत को हराने का पूरा दमखम रखती है. एक चीज जो इंग्लैंड की टीम के हक में है वो ये है कि टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर कामय है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है.

आईसीसी रैंकिंग में दोनों टीमों शीर्ष-2 में हैं तो इसका मतलब ये भी है कि कुछ ऐसे खिलाड़ी इन टीमों में मौजूद हैं जो कि अपने दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीरीज में अपनी मौजूदगी भर से ही तहलका मचा देने वाले हैं.

ऋषभ पंत

ऋषभ पंत: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तक मनवाया है. 23 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी का नाम भारत के आगामी कप्तानों की सूची में गिनना शुरु किया जा चुका है. अपने जमाने के दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज में से एक रहे ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट भी पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के मुरीद हो चुके हैं. ये तो रही इनकी पहचान की बात, अब अगर इनके आंकड़ों पर नजर डाले तो पंत ने भारत के लिए 28 मैचों में 121 के स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में 68 मैचों में 2079 रन बना चुके हैं. हालिय प्रदर्शन को देखें तो ये क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से विपक्षी खेमे में कोहराम मचा चुके हैं, ऐसे में इस टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम इनके लिए अलग से तैयारी जरुर कर रही होगी.

केएल राहुल

केएल राहुल: भारतीय क्रिकेट में अगर स्टाइलिश बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस समय कोहली के बाद अगर किसी खिलाड़ी का नाम लिया जाता है तो वो हैं केएल राहुल. कोहली और रोहित के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी के लिए राहुल सबसे बेस्ट विकल्प हैं. केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लगभग बेंच पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है. आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद केएल राहुल का आईपीएल का 13वां सीजन शानदार रहा था. वो इस सीजन सर्वोच्च स्कोरर रहे. हालांकि राहुल ने पिछले पांच टी20 पारियों में सिर्फ एक में अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 39, 45, 51, 30 और 0 रन बनाए थे. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम उनसे और बेहतर की उम्मीद कर रही होगी.

डेविड मलान

डेविड मलान: टी20 क्रिकेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मलान इन समय अपने करियर के शिखर पर चल रहे हैं. इसका सबूत उनका आईसीसी टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचना है. मलान ने अभी तक सिर्फ न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला है ऐसे में उपमहाद्वीप में पहली बार खेलना मलान के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है. मलान स्पिनर्श के खिलाफ थोड़ असहज महसूस करते हैं ऐसे में भारतीय टीम इसका फायदा जरुर उठाना चाहेगी. मलान ने सिर्फ 19 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 53.4 की औसत से 855 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 9 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. इस सीरीज में मलान के निशाने पर एक बड़ा रिकॉर्ड जरुर होगा. अगर मलान इस सीरीज में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर में एक हजार रन पूरा कर लेते हैं तो वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन जाएंगे.

जोस बटलर

जोस बटलर: अपने लंबे हिट और शानदार पारियों की वजह से बटलर किसी भी टीम के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकते हैं. बटलर ने साल 2020 के बाद से अपनी बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव किया है जिसके कारण वो टी20 क्रिकेट में दूसरे बल्लेबाजों की तुलना में काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 में बटलर ने 74 मैचों में 1551 रन बनाए हैं. हालांकि बटलर का आईपीएल में रिकॉर्ड इससे बेहतर रहा है. उन्होंने 58 मैच खेलते हुए 1714 रन बनाए हैं. भारत के खिलाफ खेलते हुए कुछ विदेशी खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी बेहतर हो जाता है और बटलर का नाम भी उन्ही खिलाड़ियों की सूची में शामिल है. 12 मैचों में बटलर ने भारत के खिलाफ 137.67 के स्ट्राइक रेट से 201 रन बनाए हैं, ऐसे में टीम इंडिया उन्हें जल्द आउट करने की कोशिश करेगी.

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार: एक समय भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर चुके भुवनेश्वर कुमार पर सभी की नजरें टिकी होंगी. भुवनेश्वर सटीक लाइन लेंथ और गेंद को स्विंग कराने में माहिर है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर एक बार फिर काफी लंबे समय बाद तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी संभालेंगे. अंतरराष्ट्रीय टी20 में भुवनेश्वर 43 मैच खेलते हुए 41 विकेट ले चुके हैं जबकि आईपीएल में 121 मैच में 136 विकेट झटके हैं.

...हिमांशु सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details