हैदराबाद: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला हैं, जहां भारतीय टीम टेस्ट सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज हारने के बाद अब अपनी सीमित ओवरों की नई टीम के साथ खेलने उतरेगी जो भारत को हराने का पूरा दमखम रखती है. एक चीज जो इंग्लैंड की टीम के हक में है वो ये है कि टीम आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर कामय है जबकि भारत दूसरे स्थान पर है.
आईसीसी रैंकिंग में दोनों टीमों शीर्ष-2 में हैं तो इसका मतलब ये भी है कि कुछ ऐसे खिलाड़ी इन टीमों में मौजूद हैं जो कि अपने दम पर मैच का पासा पलटने का दम रखते हैं. चलिए आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों के बारे में जो इस सीरीज में अपनी मौजूदगी भर से ही तहलका मचा देने वाले हैं.
ऋषभ पंत: भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड तक मनवाया है. 23 साल की उम्र में ही इस खिलाड़ी का नाम भारत के आगामी कप्तानों की सूची में गिनना शुरु किया जा चुका है. अपने जमाने के दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज में से एक रहे ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट भी पंत की बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के मुरीद हो चुके हैं. ये तो रही इनकी पहचान की बात, अब अगर इनके आंकड़ों पर नजर डाले तो पंत ने भारत के लिए 28 मैचों में 121 के स्ट्राइक रेट से 410 रन बनाए हैं. वहीं आईपीएल में 68 मैचों में 2079 रन बना चुके हैं. हालिय प्रदर्शन को देखें तो ये क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से विपक्षी खेमे में कोहराम मचा चुके हैं, ऐसे में इस टी20 सीरीज में इंग्लैंड की टीम इनके लिए अलग से तैयारी जरुर कर रही होगी.
केएल राहुल: भारतीय क्रिकेट में अगर स्टाइलिश बल्लेबाजों की बात की जाए तो इस समय कोहली के बाद अगर किसी खिलाड़ी का नाम लिया जाता है तो वो हैं केएल राहुल. कोहली और रोहित के बाद सीमित ओवरों की कप्तानी के लिए राहुल सबसे बेस्ट विकल्प हैं. केएल राहुल ने अपने प्रदर्शन से स्टार सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को लगभग बेंच पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया है. आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद केएल राहुल का आईपीएल का 13वां सीजन शानदार रहा था. वो इस सीजन सर्वोच्च स्कोरर रहे. हालांकि राहुल ने पिछले पांच टी20 पारियों में सिर्फ एक में अर्धशतक जड़ा है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 39, 45, 51, 30 और 0 रन बनाए थे. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टीम उनसे और बेहतर की उम्मीद कर रही होगी.