दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

India vs England: गिलक्रिस्ट ने की थी पंत की विकेटकीपिंग की तारीफ, अब ऋषभ ने यूं कहा धन्यवाद - ऋषभ पंत

गिलक्रिस्ट ने लिखा था- कल फोक्स थे, आज ऋषभ पंत थे. बेहतरीन.

India vs England:
India vs England:

By

Published : Feb 18, 2021, 11:05 AM IST

चेन्नई :भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार विकेटकीपिंग की थी. उन्होंने दो कैच और स्टंपिंग भी की थी. पंत ने विकेट्स के पीछे काम करने पर काफी मेहनत की थी. उनके प्रदर्शन से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने तारीफ की थी और एक ट्वीट लिखा था.

गिलक्रिस्ट ने लिखा- कल फोक्स थे, आज ऋषभ पंत थे. बेहतरीन.

उसके बाद बुधवार को पंत ने उनकी ट्वीट का जवाब दिया. पंत ने लिखा- शुक्रिया, आपसे ये बात सुनना बड़ी बात है.

23 वर्षीय पंत को अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेला लेकिन उस सीरीज से वे एक हीरो बन कर उभरे.

उन्होंने मेलबर्न टेस्ट के लिए ऋद्धिमान साहा को रिप्लेस किया था. पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 68.50 की एवरेज के साथ 274 रन बनाए थे. इस में मैच जिताऊ 89 रनों की पारी भी शामिल है.

यह भी पढ़ें- एक अच्छा टेस्ट मैच आपको अच्छा विकेटकीपर नहीं बना सकता : पंत के बारे में बोले वॉन

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में उन्होंने अब तक 168 रन बना लिए हैं. जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details