हैदराबाद: खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल को पांचवें मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है. राहुल की जगह टी नटराजन को टीम में शामिल किया गया है.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे और चौथे मुकाबले की तरह ये मुकाबला भी दर्शकों के बिना कराया जा रहा है. दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले और तीसरे मुकाबले में जीत हासिल की है. वहीं भारत ने दूसरे और चौथे मुकाबले को जीता था.
इस मैच के लिए इंग्लिश टीम ने कोई बदलाव नहीं किया है. जहां तक भारत की बात है तो उसने केएल राहुल को आराम दिया है. उनकी जगह गेंदबाज टी. नटराजन टीम में हैं.