हैदराबाद: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बना सकी.
इंग्लैंड की ओर से जेसन रॉय ने 27 गेंदों में 40 रन बनाए. वहीं बटलर सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे. जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन की पारी खेली. बेन स्टोक्स ने एक समय मैच का पासा पलटने का की कोशिश की लेकिन शार्दुल ने उन्हें पवेलियन भेजा. स्टोक्स ने 23 गेंदों में 46 रन की पारी खेली.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने आदिल राशिद की मैच की पहली गेंद लॉग ऑफ पर छक्के के लिए भेजी. उन्होंने इस बीच टी20 क्रिकेट में 9000 रन भी पूरे किए लेकिन उनकी पारी लंबी नहीं खिंची. आर्चर की धीमी लेग कटर पर उन्होंने वापस गेंदबाज को आसान कैच दे दिया.
उनकी जगह लेने के लिए उतरे सूर्यकुमार ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहली गेंद ही छक्के के लिए भेजी. उन्होंने इसके बाद भी बेपरवाह बल्लेबाजी की और लेग स्पिनर राशिद पर भी छक्का जड़ा लेकिन दूसरे छोर से केएल राहुल (17 गेंदों पर 14) और कप्तान विराट कोहली (एक) के लगातार ओवरों में आउट होने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 70 रन हो गया.