हैदराबाद: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने गुरुवार को भारत के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी चौथे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. भारत की पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 12 गेंदों में 12 रन बनाकर पारी के पहले विकेट के रूप में गिरे. वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल ने 17 गेंदों में 14 रन की पारी खेली. राहुल कुछ शॉट्स के दौरान लय में दिखे, हालांकि आईसीसी की टी20 रैंकिंग में चौथे नंबर पर मौजूद इस बल्लेबाज को अभी अपने अच्छे फॉर्म में वापसी के लिए और काम करना होगा.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट्स खेले. पिछले मैच में अर्धशतक बनाने वाले विराट कोहली एक रन बनाकर आउट हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 23 गेंद में 30 रन बनाए. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को ये सीरीज जीतने के लिए 186 रन बनाने होंगे. श्रेयस अय्यर ने आखिरी के ओवरों में शानदार पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 37 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने चार विकेट लिए.