पुणे: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला यहां खेला जा रहा है. इस मैच में क्रुणाल और कृष्णा को अंतिम एकादश में जगह दी गई है. इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय वनडे में ये पहला मुकाबला है.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के सभी सदस्यों के सामने क्रुणाल और कृष्णा को कैप दी गई. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या करेंगे डेब्यू
भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम की थी. टीम इंडिया वनडे में भी अपनी इस जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगा.