दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रुणाल और कृष्णा ने वनडे क्रिकेट में किया डेब्यू, देखिए वीडियो - अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट

ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में हो रहे पहले वनडे मुकाबले से अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट में पदार्पण किया.

Krishna, Krunal
Krishna, Krunal

By

Published : Mar 23, 2021, 1:56 PM IST

पुणे: भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला यहां खेला जा रहा है. इस मैच में क्रुणाल और कृष्णा को अंतिम एकादश में जगह दी गई है. इन दोनों खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय वनडे में ये पहला मुकाबला है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया जिसमें टीम के सभी सदस्यों के सामने क्रुणाल और कृष्णा को कैप दी गई. टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने इस दौरान दोनों खिलाड़ियों का स्वागत किया.

इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मुकाबले में मंगलवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या करेंगे डेब्यू

भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई थी जिसे भारत ने 3-2 से अपने नाम की थी. टीम इंडिया वनडे में भी अपनी इस जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details