पुणे: भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंग्लैंड के साथ यहां के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए पहले वनडे मुकाबले में 98 रनों पर आउट हुए। धवन ने 106 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए.
अपने करियर का 140वां मैच खेल रहे धवन का वनडे मैचों में ये 31वां अर्धशतक है. वो अब तक कुल 17 शतक लगा चुके हैं.
शिखर धवन इससे पहले 96, 95, 94 और 91 रनों की पारियां खेल चुके हैं. वनडे में धवन का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 143 रन है, जो उन्होंने 2019 में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था.
शिखर धवन वनडे फॉर्मेट में नर्वस नाइंटीज का हुए शिकार :