दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अभ्यास मैच: बांग्लादेश ने जीता टॉस, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी - बांग्लादेश

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. केदार जाधव इस मैत मे खेलते हुए नहीं नजर आएंगे.

Toss

By

Published : May 28, 2019, 2:49 PM IST

कार्डिफ : विश्व कप से पहले भारत का दूसरा अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ अभी कुछ ही देर में शुरु होने वाला है. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.

सौजन्य: https://twitter.com/BCCI

पहले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के हाथों मात खाने के बाद भारतीय टीम अपने दूसरे अभ्यास मैच में मंगलवार को सोफिया गार्डन्स मैदान पर बांग्लादेश से भिड़ेगी.

इस मैच को जीत हासिल कर भारत आईसीसी विश्व कप में सकारात्म सोच और मनोदशा के साथ जाना चाहेगी.

न्यूजीलैंड के हाथों में मिली हार ने भारत को अपने अंदर झांकने को मजबूर कर दिया है और बताया है कि स्विंग के सामने उसे सचेत रहना होगा. ट्रेंट बाउल्ट के सामने भारत की ऊपरी क्रम ढह गया था और फिर वही हुआ था जो अमूमन भारत के शीर्ष-3 बल्लेबाजों या मुख्यत: कप्तान विराट कोहली के आउट होने के बाद होता है-लगातार विकेट गिरना.

सौजन्य: https://twitter.com/BCCI

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की गेंदबाजी अच्छी रही थी. वैसे भी इस भारतीय टीम की खासियत और मजबूत पक्ष गेंदबाजी ही है.

वहीं बांग्लादेश को अभी तक अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उसका पहला अभ्यास मैच पाकिस्तान के साथ था जो बारिश के कारण धुल गया था. इस लिहाज से यह बांग्लादेश का पहला अभ्यास मैच होगा.

सभी जानते हैं कि यह टीम कुछ भी कर सकती है और किसी भी टीम को हरा सकती है. टीम के पास वो दमखम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details