नई दिल्ली : भारत और बांग्लादेश की अंडर-23 क्रिकेट टीमों के बीच होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी लखनऊ का इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम करेगा.
भारत-बांग्लादेश अंडर-23 वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा लखनऊ का इकाना स्टेडियम - इंडिया बनाम बांग्लादेश
रायपुर में लगातार हो रही बारिश की वजह से लखनऊ के इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को पांच मैचों की वनडे सीरीज की मेजबानी करने का मौका मिला है.
![भारत-बांग्लादेश अंडर-23 वनडे सीरीज की मेजबानी करेगा लखनऊ का इकाना स्टेडियम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4409381-thumbnail-3x2-lko---copy-2.jpg)
Ekana Cricket Stadium
ये सीरीज पहले रायपुर में होनी थी, लेकिन लगातार बारिश के कारण स्थान बदलना पड़ा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. पांच मैचों की सीरीज के मैच 19, 21, 23, 25 और 27 सिंतबर को खेले जाएंगे.
भारतीय अंडर-23 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, माधव कौशिक, बी.आर. शरथ (विकेटकीपर), समर्थ व्यास, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), रित्विक रॉय चौधरी, कुमार सूरज, अतीत सेठ, शुभांग हेगड़े, रितिक शौकीन, ध्रुशांत सोनी, अर्शदीप सिंह, कार्तिक त्यागी, हरप्रीत ब्रार
Last Updated : Sep 30, 2019, 6:35 AM IST