दिल्ली : बुधवार को दिल्ली पहुंचे बांग्लादेशी क्रिकेटर्स प्रदूषण की वजह से काफी परेशान हैं और मास्क पहनकर मैदान पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं. मुश्फिकुर रहीम और मुस्तफिजुर रहमान सहित कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी मैदान पर देखा गया था, हालांकि, वे बिना मास्क के थे.
हवा की गुणवत्ता बहुत खराब थी
धुंध के कारण करीब 20 मिनट के लिए मैच रोका भी गया था और तब हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ थी. लिटन ने करीब 10 मिनट के लिए टीम की ट्रेनिंग के शुरू में मास्क पहना था लेकिन नेट पर बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने ऐसा नहीं किया. हालांकि कोई अन्य खिलाड़ी मास्क पहने हुए नहीं दिखा.
रोहित शर्मा को कोई परेशानी नहीं
बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करने जा रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि उन्हें राजधानी के मौसम से कोई परेशानी नहीं है. भारत और बांग्लादेश को तीन मैचों की सीरीज का पहला टी-20 मैच रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेलना है.