इंदौर : भारत ने मैच के पहले दिन बांग्लादेश को 150 रनों पर समेट दिया था. जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 493 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 60 और उमेश यादव 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मयंक ने दूसरा दोहरा शतक लगाया
भारत ने पहले दिन रोहित शर्मा (6) का विकेट खो दिया था, लेकिन मयंक और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरा झटका नहीं लगने दिया था। दूसरे दिन इस जोड़ी ने एक विकेट के नुकसान पर 86 रनों से भारतीय पारी को आगे बढ़ाया. पुजारा ने अपना अर्धशतक पूरा किया तो मयंक ने एक छोर संभाले रखते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक और दूसरा दोहरा शतक जमाया. उन्हें इसमें उप-कप्तान अंजिक्य रहाणे का साथ मिला.
कोहली जीरो पर हुए आउट
पुजारा को 105 के कुल स्कोर पर अबु जायेद ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने 72 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 54 रन बनाए. जायेद ने कप्तान विराट कोहली को खाता खोले बिना पवेलियन भेज दिया. कोहली के जाने के बाद भारत का स्कोर 119 रनों पर तीन विकेट हो गया था.
रहाणे शतक से चूके
मेजबान टीम को यहां एक लंबी साझेदारी की जरूरत थी जो उसे मयंक और रहाणे ने दी. दोनों ने पहले सत्र में भारत को दिन का तीसरा झटका नहीं लगने दिया और दूसरे सत्र में भी बांग्लादेशी टीम इन दोनों को आउट नहीं कर पाई. दूसरे सत्र में मयंक ने अपना शतक पूरा किया और रहाणे ने अर्धशतक.
खिलाड़ियों को रिलीज करने के बाद जानिए किस टीम की जेब में है कितनी धन राशि
तीसरे सत्र में रहाणे शतक पूरा करने की तरफ बढ़ रहे थे. जायेद ने इस बार फिर अपनी टीम को बड़ी सफलात दिलाई और रहाणे को 309 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा उनकी शतकीय मंशा को शांत किया. रहाणे और मयंक ने चौथे विकेट के लिए 190 रनों की साझेदारी की.