दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsBAN : हैट्रिक पर पहुंचे शमी, दूसरे सेशन में बांग्लादेश के चार विकेट गिरे - बांग्लादेश

भारतीय टीम के गेंदबाजों ने एक बार फिर अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पहले टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार को परेशान कर रखा है. होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने 140 रन बनाकर अपने सात विकेट खो दिए हैं.

India vs Bangladesh

By

Published : Nov 14, 2019, 2:29 PM IST

इंदौर : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और इमरूल कायेस की सलामी जोड़ी को गेंद को बल्ले के बीचों-बीच लेने में ही परेशानी हो रही थी. इसी जद्दोजहद में यादव ने कायेस को पहली स्लिप पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. कायेस ने 18 गेंदों छह रन बनाए और वह टीम के 12 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए.

शमी ने लगातार दो गेंदों पर झटके दो विकेट

मोहम्मद मिथुन 36 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोमिनुल हक (कप्तान) 37 रन और मुश्फीकुर रहीम 43 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से शमी ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट लिया. चायकाल से पहले ओवर में शमी ने कहर बरपाते हुए दो गेंदों में दो विकेट झटका और वो अब हैट्रिक पर हैं.

आईसीसी का ट्वीट

इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हाल ही में टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया है. इससे पहले उसने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था.

टीमें :

भारत :विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा

बांग्लादेश :मोमिनुल हक (कप्तान), इमरूल कायेस, शादमान, मोहम्मद मिथुन, मुश्फीकुर रहीम, महामुदुल्लाह, लिटन दास, मेहेदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, अबु जायेद, इबादोत

ABOUT THE AUTHOR

...view details