इंदौर : टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज शादमान इस्लाम और इमरूल कायेस की सलामी जोड़ी को गेंद को बल्ले के बीचों-बीच लेने में ही परेशानी हो रही थी. इसी जद्दोजहद में यादव ने कायेस को पहली स्लिप पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच करा भारत को पहली सफलता दिलाई. कायेस ने 18 गेंदों छह रन बनाए और वह टीम के 12 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए.
शमी ने लगातार दो गेंदों पर झटके दो विकेट
मोहम्मद मिथुन 36 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोमिनुल हक (कप्तान) 37 रन और मुश्फीकुर रहीम 43 रन बनाकर आउट हुए. भारत की ओर से शमी ने 3 और अश्विन ने 2 विकेट लिया. चायकाल से पहले ओवर में शमी ने कहर बरपाते हुए दो गेंदों में दो विकेट झटका और वो अब हैट्रिक पर हैं.