मुंबई :ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की बल्लेबाजी के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया. भारतीय बल्लेबाज एक भी विकेट न ले सके. दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच 258 रनों की नाबाद साझेदारी रही. वॉर्नर ने 128 रनों की नाबाद पारी खेली और फिंच ने 110 रनों की नाबाद पारी खेली. वनडे में ये साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरे सबसे बड़ी साझेदारी थी. इससे पहले वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच पाकिस्तान के खिलाफ साल 2017 में 284 रनों की साझेदारी हुई थी.
India vs Australia : पांचवी बार भारतीय टीम 10 विकेट से हारी, जानें इससे पहले किन टीमों ने दी है शर्मनाक हार - डेविड वॉर्नर
भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को अबतक खेले गए वनडे मैचों में छठी बार 10 विकेट से हारी है. ऑस्ट्रेलिया ने आज भारत को शर्मनाक हार दी है.
हालांकि भारत के लिए ये बहुत बड़ी हार है. वनडे की दुनिया की नंबर-2 टीम छठी बार इस फॉर्मेट में 10 विकेट से हार का सामना किया है. इससे पहले साल 2005 में टीम इंडिया वनडे में 10 विकेट से हारी थी. साल 2005 में कोलकाता में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया वनडे में 10 विकेट से हारी थी.
भारत को वेस्टइंडीज ने दो बार, साउथ अफ्रीका ने भी दो बार और न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार 10 विकेट से हराया है. पहली बार टीम इंडिया न्यूजीलैंड से 1981 में मेलबर्न में हारी थी. तब टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव थे.
यह भी पढ़ें- कोहली ने भी मानी ऑस्ट्रेलियाई टीम की मजबूती, कहा- इस टीम के सामने वापसी चुनौतीपूर्ण
साल 2000 में फिर टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. साउथ अफ्रीका ने शारजाह में हराया था. फिर साल 2005 में भी प्रोटीज ने ही भारत को कोलकाता में 10 विकेट से हराया था.