दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

संजय मांजरेकर ने विजय शंकर और ऋषभ पंत पर जताई चिंता - INDvsAUS

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज में मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने विजय शंकर और ऋषभ पंत को जमकर लताड़ा है.

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली हार

By

Published : Mar 14, 2019, 12:25 PM IST

नई दिल्ली:भारत कोऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा.भारत ने पहले दो वनडे मैच जीते, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए बाकी के तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली. सीरीज का आखिरी मैच 13 मार्च को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला गया था, जहां भारत को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा.इस सीरीज में हार के बाद पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने ऑलराउंडर विजय शंकरऔर विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंतको जमकर लताड़ा है.

संजय मांजरेकर ने मैच के बाद ट्विटर पर लिखा, 'मैं विजय शंकर और पंत से इस मैच के बाद बहुत निराश हूं, दोनों के पास अपना हुनर दिखाने का शानदार मौका था.शंकर के पास बड़े शॉट्स हैं, लेकिन वो पंत नहीं हैं.उन्हें स्ट्राइक रेट बढ़ाकर खेलना सीखना होगा, नीचे शॉट्स खेलकर, जैसा कि उनके कप्तान करते हैं.'

इसके अलावा मांजरेकर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की जमकर तारीफ की.उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया ने दिल जीत लिया.शानदार सीरीज जीती.उनका देश टीम पर गर्व कर रहा होगा.' इसके अलावा मांजरेकर ने विश्व कप के लिए भारत के मिडिल ऑर्डर के सिलेक्शन को बहुत अहम बताया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details