दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अगले साल जनवरी में भारत का दौरा करेगी श्रीलंकाई टीम, BCCI ने दी जानकारी - बीसीसीआई समाचार

श्रीलंका क्रिकेट टीम अगले साल 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच भारत में तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी है.

SL cricket team

By

Published : Sep 25, 2019, 6:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 12:04 AM IST

हैदराबाद: बीसीसीआई ने अगले साल जनवरी में भारत-श्रीलंका के बीच 3 टी-20 की सीरीज की घोषणा की हैं. बीसीसीआई के मुताबिक, श्रीलंका भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी.

बीसीसीआई ने बताया कि श्रीलंकाई टीम अगले साल 5 जनवरी से 10 जनवरी के बीच तीन मैच खेलेगी. सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जाएगा. दूसरा मैच इंदौर में 7 जनवरी और तीसरा मुकाबला 10 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरे के लिए सहमति दे दी है.

आपको बता दें कि पहले श्रीलंका की जगह 5 से 10 जनवरी के बीच जिम्बाब्वे की टीम को भारत का दौरा करना था, लेकिन आईसीसी ने जिम्बाब्वे की टीम को निलंबित कर दिया है जिसके मद्देनजर बीसीसीआई ने श्रीलंका को तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आमंत्रित किया है.

भारत ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली है जो 1-1 से बराबर रही थी। अब दोनों देशों के बीच दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच शुरू हो रहा है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 12:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details