दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फरवरी-2021 में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा भारत, अप्रैल से IPL: गांगुली - UAE

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य क्रिकेट संघों के अध्यक्ष और सचिवों को संबोधित करते हुए कहा है कि हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में कोविड-19 की स्थिति सुधरेगी और हम सुरक्षित माहौल में घरेलू क्रिकेट शुरू कर सकेंगे.

Ganguly
Ganguly

By

Published : Aug 22, 2020, 3:41 PM IST

नई दिल्ली: भारत अगले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद फरवरी में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा और आईपीएल का 14वां सीजन अप्रैल-2021 से शुरू होगा. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राज्य क्रिकेट संघों को इस बात की जानकारी दी.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया

गांगुली ने गुरुवार को राज्य संघों के अध्यक्ष और सचिवों को संबोधित करते हुए पत्र लिखा और कहा भारत अगले साल से टूर्नामेंट्स की मेजबानी करना शुरू कर देगा जिसमें टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप-2023 भी शामिल है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली

कोविड-19 के कारण बीसीसीआई को आईपीएल-13 की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में करनी पड़ रही है.

गंगुली ने इस पत्र में लिखा है, "हम हमारे सभी सदस्यों को ये बताकर काफी खुश हैं कि बीसीसीआई आईपीएल-2020 की मेजबानी यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच कर रही है. आईपीएल आराम से आयोजित हो सके इसके लिए हमने सभी जरूरी कदम उठाए हैं."

भारत vs इंग्लैंड

उन्होंने लिखा, "जहां तक घरेलू क्रिकेट की बात है तो ये हमारे लिए ऑफ सीजन है और बीसीसीआई इस बात को लेकर पूरी कोशिश कर रही है कि जैसे ही स्थिति बेहतर को हम घरेलू क्रिकेट शुरू कर सकें. हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में कोविड-19 की स्थिति सुधरेगी और हम सुरक्षित माहौल में घरेलू क्रिकेट शुरू कर सकेंगे."

रणजी ट्रॉफी

पूर्व कप्तान ने लिखा, "बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम एफटीपी प्रतिबद्धताओं को पूरा करना जारी रखेगी. भारत की सीनियर पुरुष टीम इसी साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज की शुरुआत करेगी और फिर इंग्लैंड सीरीज के लिए स्वदेश लौटेगी जिसकी शुरुआत अगले साल फरवरी से होगी. इसके बाद अप्रैल-2021 में आईपीएल होगा. सीनियर महिला टीम के टूर पर भी चर्चा की जा रही है और ज्यादा जानकारी जल्दी दी जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details