दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम पर बीते शुक्रवार को वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच में धीमी ओवर गति के कारण 40 फीसदी का जुर्माना लगा है. मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को समय सीमा के अंदर निर्धारित ओवर न पूरे कर पाने के कारण ये जुर्माना लगाया है. बता दें कि भारतीय टीम समय सीमा में दो ओवर कम फेंक पाई थी.
आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार तय समय में ओवर न फेंकने के कारण खिलाड़ियों पर प्रति ओवर के हिसाब से 20 फीसदी का जुर्माना लगता है.
कोहली ने अपनी गलती मानी और सजा को स्वीकार किया इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. मैदानी अंपायर क्रिस ब्राउन और शॉन हेग के अलावा तीसरे अंपायर एश्ले मेहरोत्रा ने ये आरोप लगाए थे.
बता दें कि भारतीय टीम इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है जहां भारत ने 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 4 मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है इसके अलावा ये सीरीज न्यूजीलैंड के लिए काफी हद तक दुखदाई रही जहां दो मैच सुपर ओवर तक गए लेकिन एक भी मैच में न्यूजीलैंड को जीत हासिल नहीं हुई.
सीरीज का पहला मैच ऑकलैंड में खेला गया जिसमें भारत ने 6 विकटों से जीत दर्ज की वहीं दूसरा मैच भी ऑकलैंड में ही खेला गया जिसे भारत ने 7 विकटों से जीता. तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया जिसमें शमी के शानदार ओवर और रोहित शर्मा के 2 छक्कों के बदौलत भारत ने सुपर ओवर में जीता वहीं चौथा मैच वेलिंग्टन में खेला गया जिसमें शार्दुल ठाकुर को ओवर और विराट कोहली, केएल राहुल के बल्लेबाजी के दम पर भारत ने दूसरे सुपर ओवर में जीता.
अब पांचवा मुकाबला 2 फरवरी को बे ओवल में खेला जाएगा.