दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Happy Birthday Yuzi : आज 30 साल के हुए चुलबुले चहल, जानिए करियर की खास उपलब्धियां - युजवेंद्र चहल

भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके युजवेंद्र चहल पहले शतरंज खेला करते थे. हालांकि कुछ समय बाद उनका चेस से मन भर गया था और उन्होंने तय किया कि वो पूरी तरह क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं. 19 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला. आज वे 30 साल के हो गए हैं, इस खास मौके पर उनके करियर के बारे में खास बातें जानिए.

CHAHAL
CHAHAL

By

Published : Jul 23, 2020, 1:55 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 4:31 PM IST

हैदराबाद :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल गुरुवार (23 जुलाई) को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस चुलबले भारतीय क्रिकेटर को दुनियाभर से बधाई मिल रही हैं. 2016 में भारतीय टीम के लिए वनडे और टी-20 में डेब्यू करने वाले चहल आईपीएल के भी स्टार खिलाड़ी हैं.

देखिए वीडियो

भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके चहल पहले शतरंज खेला करते थे. हालांकि कुछ समय बाद उनका चेस से मन भर गया था और उन्होंने तय किया कि वो पूरी तरह क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं. 19 साल की उम्र में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला.

वे अपने टी-20 प्रारूप में खुद को बेहतरीन साबित कर चुके थे जिसके दम पर उनको साल 2011 में मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी मे आईपीएल में खेलने का मौका दिया. फिर साल 2014 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उनको खरीदा और वे आज तक विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी का ही हिस्सा हैं.

उनके आईपीएल में आकर्षक प्रदर्शन के कारण ही उनका डेब्यू टीम इंडिया के सबसे छोटे प्रारूप के लिए हो गया था. साल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में नाम आया था उसके बाद उसी टूर में उनको वनडे खेलने का मौका भी मिला.

अपने वनडे डेब्यू मैच में उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 27 रन दे कर एक विकेट भी ले गए. वहीं, टी20 डेब्यू में उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी कर 38 रन देकर एक विकेट लिया. उसके बाद 2016-17 के सीजन में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने सीरीज के एक टी20 मैच में उन्होंने 25 रन देकर छह विकेट लिए थे जो टी-20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा सर्वश्रेष्ठ फिगर बन गया था. चहल का टेस्ट डेब्यू होना अभी बाकी है लेकिन वे सीमित ओवर के स्टार गेंदबाज बन चुके हैं. वे आईपीएल में आरसीबी के अहम स्पिनर हैं.

चहल के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 84 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपने विकेटों का शतक यानी 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. आईपीएल में उनका सर्वश्रेष्ठ फिगर 25 रन देकर 4 विकेट लेने का रहा है.

Last Updated : Jul 23, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details