हैदराबाद : भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूब स्टार धनश्री वर्मा से सगाई कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी. चहल ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमने हां कह दिया, हमारे परिवरों ने भी. रोका सेरेमनी.
चहल को सबसे पहले लोकेश राहुल ने बधाई दी और लिखा, "दोनों को बधाई."
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, "दोनों को बधाइयां. किंग्स की तरफ से युजी को निजी सलाह: हमेशा क्वीन (रानी) के सामने झुक कर रहना नहीं तो सिर्फ शिकस्त मिलेगी."
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आईपीएल के 13वें सीजन से पहले अपनी उत्सुकता जाहिर की है. इस साल आईपीएल का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हो रहा है. चहल ने शुक्रवार को अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है जिसमें वो बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के साथ टीम की जर्सी में विकेट लेने के बाद जश्न मानते नजर आ रहे हैं.
चहल ने इस फोटो के साथ लिखा, "इंतजार खत्म. अब दहाड़ने का समय. आईपीएल-2020."
ये लीग पहले मार्च की शुरुआत में ही भारत में होनी थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे टाल दिया गया था. हालांकि अब इसे भारत में न कराकर यूएई में कराने का फैसला किया गया है. वहां 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच लीग खेली जाएगी.