दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

INDvsSA: कोच राहुल द्रविड़ की देखरेख में इंडिया ए ने किया अभ्यास, गुरुवार को खेला जाएगा पहला मैच

इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पांच मैचों की अनाधिकारिक वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार से ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज शुरु होने से पहले इंडिया ए के खिलाड़ियों ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया.

India A vs South Africa A

By

Published : Aug 28, 2019, 5:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 3:13 PM IST

मुंबई : मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे को दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. ये सीरीज 29 अगस्त से तिरुवनंतपुरम में खेली जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मनीष पांडे

पहले वनडे मैच से पहले इंडिया ए के खिलाड़ियों ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ अभ्यास किया है.

पांच मैचों की वनडे सीरीज


पांच मैचों की सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए पांडे को, जबकि अंतिम दो मैचों के लिए अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई है. इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज 29 अगस्त से तिरुवनंतपुरम के स्पोर्ट्स हब मैदान में खेली जाएगी.

अय्यर ने हाल में वेस्टइंडीज दौरे पर लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाया था. पांडे तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा थे.


पहले तीन मैचों के लिए इंडिया-ए की टीम

देखिए वीडियो


मनीष पांडे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, अनमोलप्रीत सिंह, नीतीश राणा, रिकी भुई, ईशान किशन (विकेटकीपर), विजय शंकर, शिवम दुबे, क्रुणाल पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद.


अंतिम दो मैचों के लिए इंडिया-ए की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल, प्रशांत चोपड़ा, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, संजू सैमसन (विकेट कीपर), नितीश राणा, विजय शंकर, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, राहुल चाहर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, ईशान पोरेल

Last Updated : Sep 28, 2019, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details