दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एंटिगा टेस्ट: तीसरे दिन 3 विकेट खोकर भारत ने बनाए 185 रन, कोहली-रहाणे क्रीज पर मौजूद - विराट कोहली

विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की अर्धशतकीय पारी के बादौलत तीसरे दिन भारत ने 185 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है.

एंटिगा टेस्ट

By

Published : Aug 25, 2019, 3:57 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 4:26 AM IST

एंटिगा: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के अंत तक भारतीय कप्तान विराट कोहली और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 104 रनों की मजबूत शतकीय साझेदारी की. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए.

दूसरी पारी में टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट गंवा कर 185 रन बना लिए हैं. कोहली अभी 111 गेंदों में 51 रन बनाकर और रहाणे 140 गेंद खेलकर 53 रनों के साथ क्रीज पर हैं. वहीं, दूसरी पारी में अभी तक वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज 2 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे. केमार रोच ने भी एक विकेट लिया.

ट्वीट

इससे पहले भारत ने पहली पारी में 297 रन का स्कोर बनाया था और फिर उसने वेस्टइंडीज को उसकी पहली पारी में 222 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इस तरह भारत के पास पहली पारी के आधार पर 75 रन की बढ़त हासिल थी.

भारत ने लंच तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए थे. लंच के बाद टीम ने 30 के स्कोर पर मयंक अग्रवाल (16), 73 के स्कोर पर लाकेश राहुल और 81 के स्कोर पर चेतेश्वर पुजारा का विकेट गंवा दिया. मयंक ने 43 गेंदों पर दो चौके, राहुल ने 85 गेंदों पर चार चौके और पुजारा ने 53 गेंदों पर एक चौका लगाया.

भारतीय कप्तान विराट कोहली

वहीं, वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर आठ विकेट पर 189 रन से आगे खेलना शुरू कियाल था. कप्तान जेसन होल्डर ने 10 और मिग्यूएल कमिंस ने खाता खोले बिना अपनी पारी को आगे बढ़ाया.

जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने नौवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की. मेजबान टीम को नौंवा झटका होल्डर के रूप में 220 के स्कोर पर लगा. उन्होंने 65 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए. इसके दो रन बाद ही कमिंस 45 गेंदों पर खाता खोले बिना 10वें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.

अजिंक्य रहाणे

होल्डर और कमिसं के अलावा क्रैग ब्रैथवेट ने 14, जॉन कैम्पवेल ने 23, अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे शामर ब्रूक्स ने 11, डैरेन ब्रावो 18, रोस्टन चेज ने 48, शाई होप ने 24, शिमरोन हेटमेयर ने 35 और केमार रोच ने शून्य रन बनाए.

Last Updated : Sep 28, 2019, 4:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details