हैदराबाद :गुजरात के रहने वाले युवा तेज गेंदबाज के लिए साल 2016 बेहद शानदार रहा. जो भुवनेश्वर कुमार का बैक अप बन कर ऑस्ट्रेलिया गया था. माहौल कुछ ऐसा था कि भारत के लिए वो सीरीज बेहद खराब जा रही थी और वाइट वॉश होने से सिर्फ एक मैच दूर थी. ऐसे में एमएस धोनी कप्तानी में इस तेज गेंदबाज का डेब्यू करवाया गया और उम्मीदें लगाई गईं कि ये खिलाड़ी भारत को वाइट वॉश होने से बचाएगा और लाज रख लेगा. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह थे, जिन्होंने उस सीजन विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा दिया था जिसके कारण उनके टीम इंडिया में जगह मिली थी.
यह भी पढ़ें- ISL-7 : ओडिशा के खिलाफ मुंबई सिटी का पलड़ा भारी
उस मैच में बुमराह ने शानदान लाइन और लेंथ पर गेंद डाली और स्टीव स्मिथ का विकेट भी लिया. उनका अनोखा एक्शन चर्चा का विषय भी बना लेकिन इसे सबने अपना लिया. जस्सी को अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हुए चार साल हो गए हैं. साल दर साल वे और बेहतर और घातक गेंदबाज बनते जा रहे हैं. उनकी सीम, यॉर्कर और धीमी गेंदों ने उनके करियर में चार चांद लगा दिए. इसके दम पर उन्होंने टेस्ट में 68 विकेट और वनडे में 108 विकेट लिए हैं. वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने देश के लिए 59 विकेट निकाले हैं.