दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत से लौटने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का क्वारेंटाइन पूरा

डॉक्टर मांजरा ने कहा, "किसी भी खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाया गया और जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट करवाया था उसका परिणाम भी नेगेटिव आया है."

SA team
SA team

By

Published : Apr 3, 2020, 11:15 PM IST

जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शुएब मांजरा ने कहा कि भारत से लौटने के बाद उसके खिलाड़ियों ने 14 दिन का सेल्फ आइसोलेशन पूरा कर लिया है.

तीन मैचों की वनडे सीरीज रद होने के बाद टीम 18 मार्च को भारत से लौटी थी और इसके बाद खिलाड़ियों ने 14 दिनों के लिए खुद को सेल्फ आइसोलेशन में रखा था.

विराट कोहली के साथ क्विंटन डी कॉक

एक क्रिकेट वेबसाइट ने मांजरा के हवाले से कहा, " किसी भी खिलाड़ी में कोई लक्षण नहीं पाया गया और जिन खिलाड़ियों ने टेस्ट करवाया था उसका परिणाम भी नेगेटिव आया है."

गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 12 मार्च को धर्मशाला में पहला वनडे बारिश की वजह से धुल गया था जबकि लखनऊ और कोलकाता में होने वाले अगले दोनो मैच कोविड-19 महामारी के चलते रद कर दिए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details