दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बांग्लादेश को हराकर भारत ने मजबूत की स्थिति, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर काबिज - विश्व टेस्ट चैंपियनशिप

बांग्लादेश को दिन-रात्रि टेस्ट में पारी से हराने के बाद भारत के 360 अंक हो गए हैं. भारत ने नौ टीमों की इस चैंपियनशिप में अब तक कोई अंक नहीं गंवाया है.

World Test Championship

By

Published : Nov 24, 2019, 9:15 PM IST

कोलकाता: भारत ने रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट श्रृंखला जीतकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. ईडन गार्डन्स पर बांग्लादेश के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट में पारी की जीत के साथ भारत के 360 अंक हो गए हैं.

भारत ने नौ टीमों की इस चैंपियनशिप में अब तक कोई अंक नहीं गंवाया है. भारत ने वेस्टइंडीज को उसी की सरजमीं पर 2-0 से हराने के बाद घरेलू सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया और अब बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की.

आईसीसी का ट्वीट

प्रत्येक श्रृंखला के दौरान 120 अंक दांव पर लगे होते हैं और श्रृंखला में मैचों की संख्या के आधार पर अंक बराबर बंटे होते हैं. दो टेस्ट की श्रृंखला में प्रत्येक मैच में 60 अंक दांव पर लगे होते हैं जबकि पांच मैचों की श्रृंखला के दौरान प्रत्येक मैच 24 अंक का होता है.

पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला का पहला टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया 116 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के इससे पहले एशेज श्रृंखला 2-2 से ड्रा खेलने के बाद 56-56 अंक थे. दो मैचों की श्रृंखला 1-1 से ड्रा खेलने के बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड दोनों के 60 अंक हैं.

भारतीय टीम

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत अपनी पहली श्रृंखला खेल रहा है. बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली श्रृंखला से कोई भी अंक जुटाने में नाकाम रहे हैं. लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें जून 2021 में ब्रिटेन में फाइनल खेलेंगी जिसके विजेता को विश्व टेस्ट चैंपियन का ताज मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details