दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

WATCH : विश्वकप सेमीफाइनल मुकाबले से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने किया जमकर अभ्यास - न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 जुलाई को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों ने जमकर प्रैक्टिस किया.

India practice

By

Published : Jul 8, 2019, 10:29 PM IST

मैनचेस्टर : श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप का पहला शतक लगाने वाले भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल, एमएस धोनी, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत और मोहम्मद शमी ने मैच से पहले ट्रेनिंग सत्र में भाग लिया.

देखिए वीडियो



भारतीय टीम ने लीग मैचों के कई मुकाबलों में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. वहीं सेमीफाइनल मुकाबले में भी पिच और मौसम को देखते हुए एक बार फिर प्लेइंग इलेवन को लेकर बदलाव देखने को मिल सकता है.

दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

लीग के आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का गणित बिगाड़ दिया था. ऑस्ट्रेलिया की हार की वजह से भारतीय टीम तालिका में टॉप पर पहुंची और उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की बजाय न्यूजीलैंड से सामना करना होगा.

WC 2019 : मयंक अग्रवाल को सेमीफाइनल में मिल सकता है मौका?



वहीं इन दोनों टीमों के बीच होने वाला लीग मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा था. पिछले विश्वकप मुकाबलों की बात करें तो न्यूजीलैंड 4-3 से आगे हैं. हालांकि आखिरी बार न्यूजीलैंड 2003 विश्वकप में भारत के खिलाफ खेला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details