नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट सीरीज हमेशा चर्चा में रहती है. मंगलवार को टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह और पाकिस्तान के कप्तान रहे शाहिद अफरीदी ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की वकालत की थी.
युवराज ने कहा था कि इससे क्रिकेट का भला होगा. लेकिन पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान युवराज की राय से इत्तेफाक नहीं रखते.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी चेतन चौहान भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज करवाने के पक्ष में नहीं हैं. बुधवार को इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा है कि दोनों देशों के बीच मौजूदा तल्ख हालात में द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए.
चौहान युवराज सिंह की उस टिप्पणी के जवाब में बात कर रहे थे जिसमें पूर्व ऑलराउंडर ने कहा था कि दर्शकों को दोबारा मैदान पर लाने के लिए भारत-पाक में द्विपक्षीय सीरीज होनी चाहिए.
चौहान ने बुधवार को कहा, 'फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं होनी चाहिए क्योंकि दोनों देशों के बीच हालात ठीक नहीं हैं. पाकिस्तान में खेलना सुरक्षित नहीं है. आतंकवादियों को क्रिकेट से कोई लेना-देना नहीं. जब तक पाकिस्तान में आतंकवादी मौजूद हैं भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मुकाबले नहीं हो सकते.'