अहमदाबाद : तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रविवार को स्ट्राइकर का एक प्ररेणादायी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसका कैप्शन है 'वर्डस टू लिव बाई'. बुमराह ने इटली के फुटबॉल क्लब एसी मिलान के फॉरवर्ड का 36 सेंकेंड का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें ये खिलाड़ी कहता नजर आ रहा है कि, "मैं सोशल मीडिया की जिंदगी नहीं जीता."
बाकी की चीजें मेरे लिए मायने नहीं रखती
वीडियो में इब्राहिमोविक ने कहा, "मेरा ध्यान इस पर है कि मैं किस तरह का प्रदर्शन करता हूं. और, मैं जानता हूं कि मैं कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं. मैं जो कर सकता हूं, उसमें मैं सर्वश्रेष्ठ हूं. बाकी की चीजें मेरे लिए मायने नहीं रखती क्योंकि अगर आप फुटबॉल खिलाड़ी नहीं होते तो आपको कौन पहचानता. कोई नहीं."
इब्राहिमोविक का ये मिलान के साथ दूसरा करार है. भारतीय गेंदबाज कई बार बता चुके हैं कि वह इस खिलाड़ी के कितने बड़े प्रशंसक हैं.
हाल ही में जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट के दौरान बताया था कि ज्लाटन इब्राहिमोविक के प्रशंसक हैं. बुमराह ने कहा, ''मुझे इब्राहिम बहुत पसंद है. मैं उनकी कहानी में अपनी कहानी देखता हूं. शुरुआत में लोगों ने उन्हें गंभीरता से नहीं लिया था औऱ फिर वह स्टार बने.''