दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच में बना ये खास रिकॉर्ड - भारत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में टीवी और डिजिटल दर्शकों ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए है.

INDvsNZ

By

Published : Jul 13, 2019, 12:40 PM IST

लंदन: आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थीं. इस मैच को भारत के एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा गया. डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 2.53 करोड़ लोगों ने इस मैच को देखा जो एक रिकॉर्ड है. इससे पहले इस प्लेटफॉर्म पर किसी भी मैच को इतने दर्शकों ने नहीं देखा था.

ग्रेट ब्रिटेन में इस मैच को टीवी पर देखे जा रहे सीधे प्रसारण और झलकियों को देखने वालों की संख्या का आंकड़ा तकरीबन दो करोड़ लोगों तक पहुंच गया है.

आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. आईसीसी ने विश्व कप के ग्रुप दौर और सेमीफाइनल मैचों के डिजिटल दर्शकों के आंकड़ों की जानकारी दी है जिसने टीवी और डिजिटल रिकॉर्ड स्थापित किए हैं. यह विश्व में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टूर्नामेंट्स में से एक बन गया है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ रन आउट होते हुए महेंद्र सिंह धोनी

आईसीसी के डिजिटल और सोशल प्लेटफॉर्म पर ग्रुप दौर के दौरान 2.6 अरब लोगों ने विश्व कप से संबंधित वीडियो का भी लुत्फ उठाया.

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु स्वाहने ने कहा, "हम इस बात से काफी खुश हैं कि आईसीसी विश्व कप पूरे विश्व कप में टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाले टूर्नामेंट बन गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details