भारत को मिला 273 रन का लक्ष्य, ख्वाजा ने लगाया शतक
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए उस्मान ख्वाजा (100) के रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं.
INDvsAUS
दिल्ली: भारत को ये मैच जीतने के लिए 273 रन बनाने होंगे. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने एक बार फिर अच्छी शुरुआत दिलाई. एरॉन फिंच और उस्मान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 76 रन की साझेदारी की. फिंच ने 43 गेंद में 27 रन बनाए.
एक बार फिर ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने बड़ी साझेदारी निभाई. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी हुई. ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर आउट हुए. हैंड्सकॉम्ब ने 60 गेंद में 52 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने 20 रन बनाए. पिछले मैच के हीरो रहे एश्टन टर्नर सिर्फ 20 रन ही बना पाए.
भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने 3,मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. कुलदीप यादव को 1 विकेट मिला.