दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत 21वीं सदी में 100 टेस्ट जीतने से केवल 2 जीत दूर - इंडिया

भारत ने जून 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से लेकर 31 दिसंबर 1999 तक उसने 330 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से उसने केवल 61 जीते थे, 109 हारे थे और 159 ड्रॉ रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1986-87 में उसका एकमात्र टेस्ट टाई रहा था.

India just two short of 100 Test wins in 21st century
India just two short of 100 Test wins in 21st century

By

Published : Feb 4, 2021, 10:03 AM IST

चेन्नई :भारत 21वीं सदी में 100 टेस्ट मैच जीतने से केवल दो जीत ही दूर है. भारतीय टीम अगर शुक्रवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में ये उपलब्धि हासिल कर लेती है तो वो ऐसा करने वाली चौथी टीम बन जाएगी. भारत ने एक जनवरी 2000 से अब तक 216 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 98 जीते हैं, 59 हारे हैं और 59 ही ड्रॉ रहा है. भारत की सफलता दर 45.37 फीसदी रही है.

भारत ने जून 1932 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. तब से लेकर 31 दिसंबर 1999 तक उसने 330 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से उसने केवल 61 जीते थे, 109 हारे थे और 159 ड्रॉ रहा था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1986-87 में उसका एकमात्र टेस्ट टाई रहा था.

भारतीय टेस्ट टीम

ये भी पढ़े:IND vs ENG: मेरा काम पीछे से विराट की मदद करना है : रहाणे

इस सदी में भारत ने अपना सबसे ज्यादा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं और उसी के खिलाफ जीते भी हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 टेस्ट मैचों में से 19 जीते हैं जबकि केवल 16 हारे और 11 ड्रॉ रहे हैं.

इसके बाद भारत ने दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले हैं, जिसमें उसने 28 मैचों में से 15 जीते हैं और केवल दो ही हारे हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 जीते हैं और 15 हारे हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने एक जनवरी 2000 के बाद से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं. कंगारूओं ने 232 टेस्ट मैचों में से 138 जीते हैं. इंग्लैंड ने 266 टेस्ट मैचों में 120 जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 204 टेस्ट मैचों में से 100 जीते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details