दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC रैंकिंग: भारत एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर दो पर बरकरार

दुबई: इस दौर के क्रिकेट में विराट कोहली और टीम इंडिया के सितारे बुलंद हैं. टीम इंडिया लगातार उंचाइंयों को छू रही है. विराट कोहली की शानदार फार्म का ही नतीजा है कि वे लगातार नं वन पर बने हुए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की सोमवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में एकदिवसीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान कायम है.

भारतीय क्रिकेट टीम

By

Published : Feb 4, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Feb 4, 2019, 3:10 PM IST

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया. वहीं इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज के स्थान पर कायम हैं जबकि जसप्रीत बुमराह भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं.

भारत 122 अंकों के साथ इस स्थान पर कायम है. भारत ने सीरीज के बाद एक रैंटिंग पॉइंट अर्जित किया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज जीतीं. वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड की टीम चोटी पर है. उसके 126 अंक हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी तीन स्थान का फायदा हुआ है. वह बल्लेबाजों की लिस्ट में 17वें स्थान पर परहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीन हाफ सेंचुरी लगाई थीं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 12 विकेट लिए. वह बोलर्स की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. रविवार को वेलिंग्टन में समाप्त हुई सीरीज में भारत ने 4-1 से जीत हासिल की.



29 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज ने हैमिल्टन में खेले गए सीरीज के चौथे मैच में 21 रन देकर पांच विकेट लिए थे. उनके इस प्रदर्शन की मदद से न्यू जीलैंड ने सीरीज में एकमात्र मैच जीता. भारत के जसप्रीत बुमराह अब भी टॉप पर बने हुए हैं वहीं अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान दूसरे नंबर पर हैं.
Last Updated : Feb 4, 2019, 3:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details