पोचेस्त्र: भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर मंगलवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली.
ओपनर यशस्वी जायसवाल ने सेंचुरी जड़ी और दिव्यांश स्कसेना ने भी नाबाद 59 रनों की पारी खेली.
भारतीय टीम लगातार तीसरी बार अंडर-19 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची है. भारतीय गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को 172 रनों पर समेट दिया. इसके बाद सिर्फ 35.2 ओवर में ही 176 रन बनाकर जीत हासिल कर ली.
U-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंचने पर लक्ष्मण समेत कई दिग्गजों ने भारतीय टीम को दी बधाई - India In Under 19 World Cup Finals After Beating Pakistan Wishes Poured On Social Media
भारतीय टीम ने अंडर 19 विश्वकप में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस मौके पर कई दिग्गज हस्तियों ने भारतीय टीम को बधाई दी है.
UNDER 19 WORLD CUP
ये भी पढ़े- ICC U-19 WC: पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगा यशस्वी जायसवाल ने अपने पिता की इच्छा की पूरी
इस जीत के बाद क्रिकेट जगत समेत कई दिग्गजों ने भारतीय टीम को बधाई दी है.
भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'युवा यशस्वी जायसवाल को देखकर अच्छा लगा, गेंदबाजों ने भी विपक्षी टीम पर शिकंजा कसे रखा. भारत के लिए एक आसान जीत और लगातार तीसरी बार फाइनल में. फाइनल के लिए शुभकामनाएं.'
Last Updated : Feb 29, 2020, 5:55 AM IST