हैदराबाद: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के कंधों पर होगी.
भारतीय टीम को इस दौरे पर अपनी गेंदबाजी को एक बार फिर परखने का मौका मिलेगा क्योंकि टी-20 टीम में कुछ युवा गेंदबाज भी हैं जो टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर सभी की नजरें होंगी.
न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तक खेली गई टी-20 सीरीज के परिणाम की बात करे तो इसमें न्यूजीलैंड बहुत मजबूत नजर आती है. दोनों टीमों ने चार टी-20 सीरीज खेली हैं, जिनमें से तीन सीरीज न्यूजीलैंड जीती है और एक सीरीज भारत ने जीता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए आखिरी टी-20 सीरीज को भारत ने 1-2 से गंवाया था.