सिडनी : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की मौजूदा विजेता भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और कप्तान कोहली अंतिम तीन मैचों में नहीं खेलेंगे और स्वदेश लौट जाएंगे, क्योंकि वो अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण पत्नी अनुष्का शर्मा के पास होंगे.
पोंटिंग का यह भी मानना है कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के लौटने से मेजबान टीम इस बार भारतीय के लिए मुसीबतें खड़ा करेंगी. गेंद से छेड़छाड़ के कारण स्मिथ और वॉर्नर 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा नहीं थे, जब भारत ने पहली बार आस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.
पोंटिंग ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, "एक चीज, जिसके बारे में हमने बात नहीं की, वो ये कि पिछली बार भारतीय टीम काफी मजबूत थी लेकिन शीर्षक्रम में वे (स्मिथ और वॉर्नर) नहीं थे. ये किसी भी टीम के लिए बहुत बड़ा अंतर पैदा करती है."