नई दिल्ली:भारत के बल्लेबाज शिखर धवन को लगता है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में टीम का दबदबा रहा है, जो पिंक बॉल टेस्ट में आठ विकेट की हार के बाद अपमानजनक स्थिति में थे.
खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रहाणे का 12 वां शतक और दूसरे टेस्ट में रविंद्र जडेजा की शानदार फिफ्टी ने भारत को मजबूती दी. रहाणे की तरफ से ये इनिंग एक मास्टर-क्लास थी क्योंकि उन्होंने पहले दो सत्र सावधानीपूर्वक खेले और फिर रविवार को चाय के बाद अपनी असली क्लास को सामने लाकर खड़ा किया.
धवन ने कहा, "भारत ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में भी दूसरे टेस्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत श्रृंखला जीतेगा. वो इतना अच्छा कर रहे हैं और अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से ऐसा मजबूत संदेश दे रहे हैं."