मैनचेस्टर : न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का पिछला मैच बारिश के कारण धुल गया था, लेकिन अब उसके सामने वो मुकाबला है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत को बेसब्री से इंतजार रहता है.
भारत ने इस विश्वकप में अभी तक दो मैच खेले हैं. पहले मैच में उसने दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी तो वहीं दूसरे मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को हराया था. तीसरा मैच न्यूजीलैंड से था जो बारिश के कारण धुल गया था.
इस मैच में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चोट लगने की वजह से बाहर हो गए है. उनकी जगह पर केएल राहुल को रोहित के साथ ओपनिंग करना है.